फ्यूचर ट्रेडिंग क्या है और कैसे करें? Future Trading in Hindi

शेयर मार्केट में फ्यूचर ट्रेडिंग एक बहुत ही इंपॉर्टेंट डेरिवेटिव है. आज हम इस पोस्ट फ्यूचर ट्रेडिंग के बारे में सब कुछ विस्तार से जानने वाले हैं जैसे;

  • फ्यूचर ट्रेडिंग क्या है और कैसे करें,
  • फ्यूचर ट्रेडिंग में प्रॉफिट और लॉस कैसे होता है,
  • फ्यूचर ट्रेडिंग के क्या-क्या फायदे और नुकसान हैं?

इसके अलावा हम Future trading से रिलेटेड कुछ इंपॉर्टेंट कांसेप्ट जैसे लॉट साइज, contract value, MTM settlement और initial margin को भी जानेंगे.

इसलिए दोस्तों इस पोस्ट को पूरा अंत तक जरूर पढ़ना ताकि आप फ्यूचर ट्रेडिंग को अच्छे से समझ पाए.

चलिए अब सीधा जान लेते हैं कि–

फ्यूचर ट्रेडिंग क्या है?

What is future trading in hindi

Future trading एक कॉन्ट्रैक्ट है जो buyer और seller के बीच होता है जिसमें buyer और seller किसी चीज को फ्यूचर डेट पर एक पहले से fixed price पर buy और sell करने का कॉन्ट्रैक्ट करते हैं।

फ्यूचर ट्रेडिंग कैसे काम करती है?

फ्यूचर ट्रेडिंग कैसे काम करती है इसके लिए आपको नीचे दिए गए कांसेप्ट को समझना होगा जैसे;

फ्यूचर कांट्रैक्ट 3 fix टाइम पीरियड के लिए ही होते हैं–

  1. Current month contract
  2. Near month contract
  3. Far month contract

हर फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट जिस महीने का होता है वह उस महीने के लास्ट गुरुवार को एक्सपायर हो जाता है.

उदाहरण के लिए; अगर हम HDFC Bank के फ्यूचर की बात करें तो हम इसके तीन फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट को खरीद सकते हैं.

पहला Current month contract यानी अगर अभी मार्च का महीना है तो एचडीएफसी बैंक के मार्च month का फ्यूचर. जिसे ‘HDFCBANK MAR FUT’ के सिंबल से दिखाया जाता है.

दूसरा Near month contract मतलब next month का कॉन्ट्रैक्ट यानी कि आज के हिसाब से एचडीएफसी बैंक के अप्रैल month का फ्यूचर, जिसे ‘HDFCBANK APR FUT’ के सिंबल से दिखाया जाता है.

और तीसरा FAR month contract मतलब अगले के भी अगले महीने का कॉन्ट्रैक्ट यानी कि आज के हिसाब से एचडीएफसी बैंक के may month का फ्यूचर, जिसे ‘HDFCBANK MAY FUT’ के सिंबल से दिखाया जाता है.

अब यह तो बात हो गई कि कोई भी फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट ऊपर बताए गए 3 फिक्स टाइम में से किसी एक के लिए खरीद सकते हैं।

दूसरी बात जो आपको पता होना चाहिए वो ये है कि फ्यूचर को हमेशा lots में Buy किया जाता है और हर स्टॉक के लिए लोट का साइज़ अलग-अलग होता है.

  • उदाहरण के लिए HDFC बैंक के लॉट का साइज 500 शेयर है वहीं SBI Bank का lot size 3000 शेयर्स है।
  • इसका मतलब है कि जब भी हम HDFC बैंक के फ्यूचर का एक लौट खरीदेंगे तो वह एचडीएफसी बैंक के 500 शेयर के बराबर होगा और SBI के फ्यूचर का एक लौट खरीदेंगे तो वह SBI बैंक के 3000 शेयर के बराबर होगा।

दोस्तों याद रखने वाली बात यह है कि स्टॉक एक्सचेंज किसी भी स्टॉक के lot size को कभी भी change कर सकते हैं।

फ्यूचर ट्रेडिंग में कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू क्या होती है?

अब सबसे आखरी बात ध्यान रखने वाली यह है कि आपको कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू पता होना चाहिए जो यह बताती है कि किसी कॉन्ट्रैक्ट की टोटल वैल्यू क्या होनी चाहिए.

इसे कैलकुलेट करने के लिए फार्मूला है;

Contract Value = Lot size × Future price

मान लीजिए अगर HDFC Bank के मार्च के फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट (HDFCBANK MAR FUT) का प्राइस अभी 1106.90 है और हमें पता है कि एचडीएफसी बैंक का लॉट साइज 500 शेयर होता है।

इस प्रकार एचडीएफसी बैंक के मार्च के फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट की वैल्यू होगी;

500 × 1106.90
= 5,53,450 Rs

इस प्रकार हम किसी फ्यूचर के प्राइस और लोट साइज के द्वारा उसकी कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू निकाल सकते हैं।

ध्यान रखिए जब हम फ्यूचर के प्राइस की बात करते हैं तो हम असल में पूरे lot की नहीं बल्कि एक शेयर के price की बात करते हैं।

जैसे यहां पर हमने कहा कि एचडीएफसी बैंक के मार्च के फ्यूचर का प्राइस 1106.90 रुपये है तो इसका मतलब है कि ऐसे फ्यूचर के एक लौट में जो 500 शेयर हैं उनमें से हर शेयर का प्राइस 1106.90 रुपये है।

फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट क्या होता है? What is future contract in hindi

मान लो आज 10 मार्च 2024 है और हम एचडीएफसी बैंक के futures की बात करेंगे,

लेकिन उससे पहले हम एचडीएफसी बैंक के करंट शेयर प्राइस को देखते हैं जोकि अभी 1107.30 रुपये है तो अब हम इसके तीनों futures के प्राइस को देखेंगे जिसमें–

  • HDFCBANK MAR FUT का प्राइस है 1106.90 Rs
  • HDFCBANK APR FUT का प्राइस है 1112.35 Rs
  • HDFCBANK MAY FUT का प्राइस है 1125.25 Rs

दोस्तों आप इन सभी values को अपने ब्रोकर app (जैसे; upstox, zerodha, groww आदि) में देख सकते हैं।

जैसे मार्च के एचडीएफसी बैंक के फ्यूचर की वैल्यू को देखने के लिए हमें अपने ब्रोकर ऐप के अंदर ‘HDFCBANK MAR FUT’ लिखकर सर्च करना होगा.

आइए अब बात करते हैं मार्च के फ्यूचर की.

एचडीएफसी बैंक के मार्च के फ्यूचर का प्राइस है 1106.90 Rs जो की एचडीएफसी बैंक के करंट प्राइस 1107.30 Rs से कम है.

इसका मतलब है कि आज लोगों के हिसाब से मार्च के लास्ट तक एचडीएफसी बैंक की शेयर प्राइस अभी के शेयर प्राइस से कम हो जाएगी

यानी आज लोगों के हिसाब से मार्च के फ्यूचर के एक्सपायरी के दिन HDFC Bank का करंट प्राइस 1106.90 Rs रहेगा।

आसान शब्दों में कहें तो किसी भी month के फ्यूचर का प्राइस, उस month के expiry वाले दिन के करंट प्राइस के लिए लोगों के द्वारा लगाया गया अनुमान होता है और यह हर सेकंड करंट प्राइस के बदलने से बदलता रहता है।

जिस तरह से करंट प्राइस चेंज होती है इस तरह से उसका फ्यूचर प्राइस भी बदलता रहता है।

अब आईए कुछ जरूरी सवाल और उनके जबाब जान लेते हैं –

FAQ’s (Future Trading in Hindi)

फ्यूचर्स को खरीदने का मतलब क्या है?

मान लो एचडीएफसी बैंक के मार्च के फ्यूचर (HDFCBANK MAR FUT) का प्राइस है 1106.90 रुपये.

अगर हम इसके एक लोट को इसी प्राइस पर खरीदने हैं तो हम असल में इस फ्यूचर की एक्सपायरी के दिन एचडीएफसी बैंक के एक लौट के बराबर यानी 500 शेयर्स को 1106.90 रुपये per share के प्राइस पर buy करने का कॉन्ट्रैक्ट कर रहे हैं।

फ्यूचर्स कब खरीदना चाहिए?

जब आपको लगता है कि HDFC Bank के फ्यूचर की एक्सपायरी के दिन एचडीएफसी बैंक का करंट प्राइस अभी के प्राइस से ज्यादा होगी.

यानी कि अगर आपको लग रहा है कि एचडीएफसी बैंक के मार्च के फ्यूचर के एक्सपायरी के दिन HDFC Bank का करंट प्राइस, अभी के करंट प्राइस यानी 1106.90 रुपये से ज्यादा होगा तो आपको वह future खरीद लेना चाहिए।

Future Trading in Hindi – Conclusion

इस पोस्ट में अपने समझा कि फ्यूचर ट्रेडिंग क्या होती है फ्यूचर ट्रेडिंग कैसे काम करती है, फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट क्या है और कॉन्ट्रैक्ट की वैल्यू क्या होती है और इसके फ्यूचर्स कब खरीदना चाहिए. इन सब के बारे में आज आपने विस्तार से जाना।

ये भी पढ़ें,

अगर आप फ्यूचर ट्रेडिंग में नए हैं तो मुझे पूरी उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए जरूर उपयोगी रही होगी. अगर आपका उसे पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

3.6/5 - (10 votes)