जानिए क्यों शेयर मार्केट में आ सकती है और बड़ी गिरावट? ये हैं 5 बड़े कारण!

जानिए भविष्य में क्यों गिर सकता है शेयर बाजार, क्यों हो सकती है स्टॉक मार्केट में बड़ी गिरावट, क्या है इसके पीछे की बड़ी वजह, Why Stock market can crash in future 📉📉

Share market crash kab hoga

आज मैं आपको ऐसी पांच बातें बताऊंगा जो आने वाले दिनों में शेयर मार्केट में गिरावट ला सकती हैं क्योंकि 5 अगस्त के बाद पिछले कुछ दिनों से बाजार में लगातार गिरावट ही चल रही थी लेकिन कल के दिन 16 अगस्त को हमें पूरे बाजार में एक अच्छी रिकवरी देखने को मिली.

इस रिकवरी का कारण था अमेरिका में इन्फ्लेशन यानी महंगाई का डाटा अच्छा आना.

लेकिन अब सवाल यह आता है– कि कल हमने मार्केट में जो तेजी देखी क्या वह आगे भी जारी रहेगी… या फिर पिछले कुछ दिनों की तरह मार्केट और भी ज्यादा गिर सकता है?🤔🤔

जानिए आने वाले दिनों में क्यों गिर सकता है शेयर बाजार? 5 बड़े कारण

तो आज मैं आपको ऐसे ही कुछ कारणों के बारे में बताने वाला हूं जिनके चलते स्टॉक मार्केट में हमें और भी ज्यादा गिरावट देखने को मिल सकती है मतलब इस पोस्ट में हम ऐसे पांच कारणों के बारे में जानेंगे जो आने वाले दिनों में शेयर मार्केट में गिरावट ला सकते हैं.

आईए अब एक-एक करके सभी कारणों के बारे में जान लेते हैं जिसमें शेयर बाजार में गिरावट की आशंका का सबसे पहला कारण है–

1. Israil vs Iran War

जैसा कि आपको पता है कि आजकल इसराइल और ईरान दोनों देशों के बीच काफी संघर्ष चल रहा है और दोनों देश एक दूसरे पर युद्ध की तैयारी में लगे हुए हैं मतलब एक देश दूसरे देश पर किसी भी समय हमला कर सकता है.

और अगर ऐसा होता है तो हमारे शेयर मार्केट पर भी इसका नेगेटिव असर पड़ेगा क्योंकि हम ईरान से crude oil मंगवाते हैं और अगर यह युद्ध हुआ तो कच्चे तेल का दाम बढ़ जाएगा और क्योंकि इंडिया की इकोनॉमी क्रूड ऑयल पर डिपेंडेंट है मतलब हम बाहर के देशों से क्रूड ऑयल मंगवाते हैं और उसी से हमारे देश की economy चलती है लेकिन जब जब crude महंगा होता है तब- तब हमारे देश की इकोनॉमी पर खतरा मंडराने लगता है।

उदाहरण के लिए– अभी कुछ समय पहले जब रूस और यूक्रेन का युद्ध बढा था तो केवल हमारा बाजार ही नहीं बल्कि दुनिया भर के मार्केट गिरने लगे थे क्योंकि क्रूड ऑयल का प्राइस रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था.

ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि रूस के पास बहुत सारा तेल है जो कई देशों को एक्सपोर्ट करता है लेकिन इस युद्ध के चलते अमेरिका ने रूस को तेल भेजने पर प्रतिबंध लगा दिया इसी कारण दुनिया भर में क्रूड ऑयल का अकाल पड़ गया और इसी वजह से हमारा मार्केट भी कई महीनों तक नहीं चला था मतलब निफ्टी 18000 के लेवल के आसपास ही घूम रहा था.

और अब अगर ईरान और इजरायल के बीच युद्ध होता है तो आगे चलकर शेयर मार्केट में गिरावट 📉 और भी ज्यादा हो सकती है।

तो यह है पहला कारण जो बाजार में गिरावट ला सकता है चलिए आप जानते हैं दूसरे कारण के बारे में–

2. Hindenberg vs SEBI

दोस्तों पिछले कुछ दिनों से हिंडेनबर्ग जो कि अमेरिका की एक एजेंसी है और जिसने पिछले साल adani ग्रुप पर गलत तरीके से अपने शेयर बढ़ाने का आरोप लगाया था, इस बार उसका निशाना है– खुद मार्केट रेगुलेटर SEBI की चीफ ‘माधवी पूरी बुच’ पर

हिडेनबर्ग का कहना है कि SEBI Chief खुद अडानी से मिली हुई है क्योंकि उन्होंने पिछले साल अदानी ग्रुप के खिलाफ आई रिपोर्ट के बाद उन्होंने अदानी पर कोई भी एक्शन नहीं लिया था. और जांच करने पर पता चला कि जिन फंड कंपनियों के द्वारा अदानी के शेयर गलत तरीके से बढाए गए थे फंड कंपनियों मे SEBI Chief ने भी इन्वेस्ट किया हुआ था. इसकेे अलावा कई और आरोप भी माधवी पुरी पर लगाए गए जिसमें उनके पति भी शामिल थे.

और हिडेनबर्ग ने उनके खिलाफ प्रूफ भी दिए है लेकिन माधवी पुरी ने अपनी सफाई में काफी पॉइंट बताए हैं जैसे जिन मॉरीशस या बरमूडा के फंड में उन्होंने पैसा इन्वेस्ट किया था उस फंड में काम करने वाले किसी व्यक्ति की पहचान उनके पति से थी जिसने उन्हें उसे फंड में पैसा इन्वेस्ट करने की सलाह दी थी और तब तक उन्हें अडानी के मामले के बारे में कुछ भी पता नहीं था.

इसके अलावा बहुत सारी बातें SEBI चीफ ने अपनी सफाई में बताई हैं लेकिन अब सवाल यह आता है कि अगर hindenberg का आरोप सही निकलता है और मार्केट की रेगुलेटर खुद ही किसी आरोप में दोषी मिलते हैं तो लोगों का शेयर मार्केट से ही भरोसा उठने लगेगा और इसीलिए कांग्रेस पार्टी सेबी चीफ से उनके पद से इस्तीफा की मांग कर रही हैं।

तो आने वाले समय में अगर यह मामला और भी गंभीर होता है तो बाजार में हमें और भी बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है।

तीसरा कारण है–

3. USA Election

आपको बता दें कि अमेरिका में इलेक्शन का माहौल बना हुआ है जिसमें बाइडेन और ट्रंप एक दूसरे के आमने-सामने खड़े हुए हैं अब इन दोनों में से कौन चुनाव जीता है इसके ऊपर अमेरिकी बाजार में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा और इसका असर हमारे बाजार पर भी देखने को मिल जाएगा.

  • दोस्तों चुनाव के चलते शेयर मार्केट में उत्तर-पुथल इसलिए होती है क्योंकि अलग-अलग पार्टी की गवर्नमेंट की पॉलिसी भी अलग-अलग होती हैं
  • और इसीलिए जब भी कोई गवर्नमेंट बदलती है या फिर देश मे स्थिर गवर्नमेंट नहीं होती है तो बाजार में गिरावट देखी जाती है।

इसी प्रकार अगर अमेरिका के चुनाव में कोई भी पार्टी मेजोरिटी में नहीं आती है तो शेयर मार्केट में आप आगे चलकर और भी गिरावट देख सकते हैं।

4. भारत के Election

दोस्तों आपको पता होगा कि लोकसभा के इलेक्शन तो समाप्त हो चुके हैं लेकिन अभी हाल ही में इलेक्शन कमीशन यानी चुनाव आयोग ने जम्मू कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव का अनाउंसमेंट कर दिया है जिसमें जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में वोटिंग होगी जबकि हरियाणा में सिंगल चरण में वोटिंग की जाएगी।

इसके अलावा महाराष्ट्र में भी Election होने की बातें सामने आ रही है लेकिन अभी तक इसकी कोई date का अनाउंसमेंट नहीं किया गया है. और आपको पता होगा कि सबसे ज्यादा इंडिया में शेयर बाजार में इन्वेस्टर महाराष्ट्र से ही इन्वेस्ट करते हैं.

कहने का मतलब यह है कि आने वाले विधानसभा चुनाव का इंपैक्ट हमें शेयर बाजार पर जरूर देखने को मिलेगा जिसमें अगर कोई ऐसी पार्टी चुनाव जीती है जिसकी बाजार को उम्मीद नहीं थी तो हमें मार्केट में गिरावट देखने को मिल सकती है।

5. Rate Cut

आखरी और सबसे इंपॉर्टेंट पॉइंट जो मार्केट में गिरावट ला सकता है वह है ‘इंटरेस्ट रेट कट’ मतलब आने वाले समय में देखने वाली बात यह होगी कि अमेरिका का फेडरल बैंक इंटरेस्ट रेट यानी ब्याज दर में कितने पॉइंट की कटौती करता है.

👉अभी लोगों का अनुमान है कि FOMC की मीटिंग में कम से कम 25 पॉइंट से ज्यादा का रेट कट तो होना ही चाहिए, बहुत सारे लोग तो 50 पॉइंट के रेट कट की भी उम्मीद लगा रहे हैं लेकिन अगर सितंबर में होने वाली मीटिंग में 25 पॉइंट का ही रेट कट होता है तो बाजार में काफी बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है।

आपको बता दें कि 17 से 18 सितंबर के बीच अमेरिका में रेट कट का अनाउंसमेंट किया जाएगा उसके बाद दूसरा रेट कट 6 से 7 नवंबर को और तीसरा 17 से 18 दिसंबर को किया जाएगा.

लेकिन अभी फिलहाल सबका फोकस सबसे नजदीक सितंबर में होने वाले Rate cut पर ही है.😮

अगर आपको नहीं पता है की Interest रेट कट होने से बाजार क्यों बढ़ता है तो आपको बता दें कि–

  • जब केंद्रीय बैंक ब्याज करें काम करता है तो लोग अपना पैसा बैंकों में ना रखकर शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने लगते हैं और इसी कारण Rate cut के कुछ समय बाद हमें मार्केट में अच्छी खासी तेजी देखने को मिलती है.
  • और इसी के विपरीत जब रेट कट होने की बजाए इसमें बढ़ोतरी की जाती है तो मार्केट में गिरावट देखने को मिलती है।

तो यह थे 5 बड़े कारण जो शेयर बाजार में गिरावट ला सकते हैं. उम्मीद करता हूं अब आप समझ चुके होंगे कि आने वाले दिनों में अगर मार्केट गिरता है तो ऊपर बताएंगे कारण ही जिम्मेदार होंगे.

अगर आप शेयर मार्केट को बिल्कुल आसान भाषा में सीखना चाहते हैं तो आप इस ब्लॉग के अन्य पोस्ट भी पढ़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें

Rate this post