LIC One Time Investment Plan: एलआईसी का यह सिंगल प्रीमियम प्लान देगा FD से ज्यादा रिटर्न!

LIC One Time Investment Plan in Hindi, LIC Single Premium Policy, एलआईसी के इस सिंगल प्रीमियम प्लान में निवेश करके पाएं एफडी से ज्यादा रिटर्न, जानिए पूरी डिटेल एलआईसी वन टाइम इन्वेस्टमेंट प्लान के बारे में:

दोस्तों आज हम आपको एलआईसी के एक new insurance plan के बारे में बताने वाले हैं जिसका नाम है– ‘LIC Dhan Vriddhi Plan 869‘ एलआईसी ने यह इंश्योरेंस प्लान 23 जून 2023 को ही लॉन्च किया है जिसमें आप केवल one time premium पे करके अपने पैसे पर 3 गुना रिटर्न पा सकते हैं।

तो चलिए अब जान लेते हैं एलआईसी धनवृद्धि प्लान के फायदे, नुकसान और इसे लेने की पूरी प्रोसेस के बारे में–

LIC Dhan Vriddhi Plan 869 Details in Hindi – LIC One Time Investment Plan

LIC Dhan Vriddhi Plan 869 Details in Hindi – LIC One Time Investment Plan in hindi

LIC Dhan Vriddhi (Plan no. 869) एक one time investment plan है यानी कि इसमें आपको फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की तरह एक निश्चित टाइम पीरियड के लिए एक बड़ा अमाउंट जमा करना होता है तो अगर आप अपना एक साथ (lumpsum) पैसा जमा करना चाहते हैं तो आप एलआईसी के इस प्लान को ले सकते हैं।

LIC Dhan Vriddhi Plan Details in Hindi
Policy NameLIC Dhan Vriddhi
Plan TypeLIC one time investment
Policy Term10, 15 and 18 Years
Age90 Days to 60 Years/32 Years
Minimum Sum Assured1,25,000 Rs
Maximum Sum AssuredNo Limit

LIC Dhan Vriddhi Plan Benefits in Hindi

एलआईसी धनवृद्धि प्लान की खासियत यह है कि इसमें आपको Guaranteed Additions मिलता है मतलब इसमें आपको जो भी benefits दिये जाएंगे वो एलआईसी की तरफ से गारंटीड होंगे।

अगर हम बात करें LIC Plan no. 917 की जोकि एक single premium plan है तो उसमें भी आपको एक साथ पैसा जमा करना होता है लेकिन उसमें आपको गारंटीड एडिशन का बेनिफिट नहीं मिलता है बल्कि उसमें आपकी पॉलिसी में हर साल बोनस ऐड किया जाता है लेकिन एलआईसी की धनवृद्धि पॉलिसी में आपको guaranteed additions का लाभ देखने को मिलेगा.

एलआईसी धनवृद्धि प्लान में आपको बचत (savings) का लाभ तो मिलता ही है साथ ही इसमें आपको insurance cover भी मिलता है।

इस पॉलिसी में आपको दो इंश्योरेंस कवर लेने दो ऑप्शन मिलते हैं– option 1 और option 2, पहले ऑप्शन में कम इंश्योरेंस कवर मिलता है जबकि दूसरे ऑप्शन में ज्यादा इंश्योरेंस कवर मिलता है।

अब यह आपके ऊपर निर्भर है कि आप कम इंश्योरेंस कवर लेना चाहते हैं या ज्यादा इंश्योरेंस कवर.

  • अगर आप पहला विकल्प यानी ‘कम इंश्योरेंस कवर’ चुनते हैं तो इसमें आप जितना प्रीमियम pay करते हैं उसका 1.25 गुना insurance cover ले सकते हैं. बता दें कि इसमें आपको saving benefit ज्यादा मिलेगा.
  • जबकि अगर आप ‘ज्यादा इंश्योरेंस कवर’ लेते हैं तो उसमें आप जितना प्रीमियम pay करते हैं उसका 10 गुना insurance cover ले सकते हैं. इसमें आपको maturity पर savings का अमाउंट कम मिलेगा।

मतलब इन दोनों में से आप कोई एक विकल्प चुन सकते हैं।

Features of LIC Dhan Vriddhi Plan in Hindi

एलआईसी धनवृद्धि प्लान से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाबों पर नजर डाल लेते हैं–

LIC Dhan Vriddhi Plan कितने साल के लिए होता है?

अगर हम Policy Term की बात करें तो एलआईसी धन वृद्धि प्लान में आपको तीन ऑप्शन मिलते हैं 18 साल, 15 साल या 10 साल, इसमें से आप किसी एक Policy Term का चुनाव कर सकते हैं।

इसका मतलब है कि आप जो one time investment करना चाहते हैं वह आप 18 साल, 15 साल या फिर 10 साल के लिए कर सकते हैं।

LIC Dhan Vriddhi Plan लेने के लिए कितनी उम्र होना चाहिए?

मान लीजिए आप 18 साल की policy term वाला प्लान लेते हैं जिसके लिए आप ‘कम इंश्योरेंस कवर’ वाला ऑप्शन चुनते हैं तो इस प्लान को लेने के लिए आपकी उम्र 90 दिन से 60 साल के बीच होनी चाहिए।

अगर आप अधिक इंश्योरेंस कवर वाला ऑप्शन चुनते हैं तो आपकी उम्र 90 दिन से 32 साल के बीच होनी चाहिए।

LIC Dhan Vriddhi Plan के लिए Maturity Age कितनी है?

Maturity age का मतलब है जिस समय आपकी पॉलिसी खत्म होगी उस वक्त आपकी उम्र कितनी होनी चाहिए, मैच्योरिटी उम्र बोला जाता है।

तो अगर आप अपनी age और policy term को जोड़ते हैं तो आपको maximum maturity age मिल जाती है। इस प्रकार;

Maximum Maturity Age = Your Age + Policy Term

मान लीजिये आपने 18 साल के लिए पॉलिसी खरीदी है और आपकी उम्र अभी 20 साल है तो आपकी Maximum Maturity Age होगी: (18+20) = 38 साल

जैसा कि हमने ऊपर देखा अगर आप कम इंश्योरेंस कवर वाला पहला विकल्प चुनते हैं उसके लिए Maximum Maturity Age 72 साल होगी और अगर आप ज्यादा इंश्योरेंस कवर वाला दूसरा ऑप्शन चुनते हैं तो Maximum Maturity Age 70 साल होगी।

याद रखिएआप जिस भी policy term का प्लान लेते हैं उसी के अनुसार आपकी Maximum Maturity Age डिसाइड होगी।

ऊपर मैंने आपको 18 साल वाली policy term के लिए Maximum Maturity Age बताई है. इसी प्रकार आप 15 साल और 10 साल वाली पॉलिसी टर्म के लिए भी मैच्योरिटी आयु चेक कर सकते हैं।

LIC Dhan Vriddhi Plan के लिए minimum sum assured कितना है?

Minimum sum assured का मतलब है कि इस प्लान में आप कम से कम कितने रुपये का बीमा ले सकते हैं.

तो एलआईसी धन वृद्धि प्लान के लिए Minimum sum assured amount 1,25,000 रुपये है.

इसका मतलब यह नहीं है कि आपको यह अमाउंट pay करना पड़ेगा बल्कि इसके आधार पर ही आपका premium कैलकुलेट किया जाता है।

इसके बाद अगर हम Maximum sum assured की बात करें तो इसके लिए कोई लिमिट नहीं है मतलब जितने भी आपकी income है उसके अनुसार आप इस insurance plan को ले सकते हैं।

चलिए अब एक उदाहरण के द्वारा एलआईसी धनवृद्धि प्लान को समझ लेते हैं–

Example of LIC Dhan Vriddhi Plan in Hindi

मान लीजिए अभी आपकी उम्र 30 साल है और आप 10 लाख रुपये का insurance cover लेना चाहते हैं। अब आपको इस प्लान में जो दो ऑप्शन मिलते हैं उनमें से कोई एक ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा.

मान लीजिए आप पहला ऑप्शन चुनते हैं जिसमें आपको आपके premium का 1.25 गुना risk cover मिलता है और मान लो आप यह प्लान 18 साल की policy term के लिए खरीदते हैं।

अब इस उदाहरण के अनुसार,

अभी आपकी उम्र 30 साल है तो पॉलिसी लेते वक्त आपको प्रीमियम की पेमेंट करना होगा. तो अगर आप 10 लाख रुपये का कवर लेते हैं तो आपको 7,94,450 रुपये का प्रीमियम pay करना पड़ेगा.

यह premium आपको पॉलिसी लेते समय एक बार में ही pay करना है.

इसके बाद आपको जितने साल के लिए आपकी policy term है उतने साल के लिए इंतजार करना होगा.

चूंकि आपकी policy term 18 साल है तो प्रीमियम का भुगतान कराने के बाद आपको 18 साल wait करना होगा.

उसके बाद जैसे ही हमारी policy term खत्म हो जाएगी तो आपकी पॉलिसी की मैच्योरिटी हो जाएगी।

Maturity होते ही आपको sum assured का amount और जो भी guaranteed aditions के लाभ मिले हैं उसका बेनिफिट भी मिल जाएगा।

आपको गारंटीड एडिशन कितना मिलेगा इसकी लिस्ट आपको एलआईसी की वेबसाइट पर दिख जाएगी.

गारंटीड एडिशन कैलकुलेट करने के बाद ही आपको इस पॉलिसी का फाइनल return पता चलेगा.

LIC Dhan Vriddhi Plan Guaranteed Additions

इस प्लान में आपको कुछ इस तरह गारंटीड एडिशन मिलते हैं–

Lic dhan vriddhi plan 869 details in hindi

यहां पर आप देख सकते हैं कि अगर आपका प्रीमियम 7 लाख या उससे ज्यादा का है और आप 18 साल की पॉलिसी टर्म चुनते हैं तो उसमें आपको 75 Rs का Guaranteed Addition मिलता है। ये जो 75 Rs का अमाउंट है वह 1000 रुपये के sum assured पर दिया जाता है।

अब चूंकि हमने अपनी पॉलिसी का sum assured 10 लाख रुपये का लिया है इसलिए हमें 10 लाख के sum assured के अनुसार ही गारंटीड एडिशन कैलकुलेट करना होगा.

इसके लिए सबसे पहले आपको sum assured को 1000 से divide करना है 75 से मल्टीप्लाई करना है इससे आप का 1 साल का गारंटीड एडिशन कैलकुलेट हो जाएगा. उसके बाद जो अमाउंट आता है उसे हमें 18 से मल्टीप्लाई करना होगा क्योंकि यह गारंटीड एडिशन हमें 18 साल तक मिलने वाला है.

चलिए आप इसकी कैलकुलेशन देख लेते हैं;

Guaranteed Addition = (sum assured ÷1000) × 75
= (10,00,000÷1000) × 75
= 1000 × 75
= 75000 रुपये (यह 1 साल का गारंटीड एडिशन है)

18 साल का गारंटीड एडिशन होगा: 75000×18 = 13,50,000 रुपये

आपको पता होगा कि policy की maturity पर आपको (sum assured + guranteed addition) का अमाउंट मिलता है तो इस पॉलिसी के लिए sum assured 10 लाख रुपये था और guranteed addition 13,50,000 रुपये जो कि हम ऊपर कैलकुलेट कर चुके हैं.

इस प्रकार अगर आप देखें तो एलआईसी धनवृद्धि प्लान की मैच्योरिटी होने पर आपको:

(10,00,000+13,50,000) = 23,50,000 रुपये मिलेंगे.

नीचे दी गई टेबल को ध्यान से देखिए–

LIC dhan vriddhi plan in hindi

इसमें अलग-अलग age के लिए अलग-अलग policy term दी गई हैं इसे देखकर आप जान सकते हैं कि कितना premium pay करने पर कितना मैच्योरिटी का अमाउंट मिलेगा.

इस टेबल को देखकर आप चेक कर सकते हैं कि अभी हमने इस प्लान के लिए जो कैलकुलेशन की उसमें हमारी age 30 साल, policy term 18 साल और sum assured 10 लाख था और हमने पहला option सिलेक्ट किया था जिसमें आपका premium 7,94,450 रुपये का था जिस पर maturity value 23.5 लाख रुपये होती है।

तो इस टेबल के माध्यम से आप जो भी age, policy term, sum assured आदि के लिए maturity amount आदि के बारे में जानना चाहते हैं तो जान सकते हैं।

हमने आपको बताया था कि इस प्लान में आपको दो विकल्प मिलते हैं जिसमें पहले विकल्प की केवल हम ऊपर पहले ही बता चुके हैं और दूसरे विकल्प की टेबल नीचे दी गई है–

LIC one time investment policy in hindi

इस विकल्प के लिए जैसा कि मैंने पहले बताया था कि इसमें आपको मेच्योरिटी अमाउंट कम मिलता है क्योंकि इसमें लाइफ कवर बढ़ जाता है तो ऊपर दी गई टेबल में आप इसकी कैलकुलेशन देख सकते हैं।

यह तो बात हो गई तब के लिए जब पॉलिसी होल्डर के साथ पॉलिसी टर्म के दौरान कोई दुर्घटना नहीं होती है.

आईए अब बात करते हैं कि अगर policy term के दौरान पॉलिसी होल्डर के साथ कोई दुर्घटना हो जाती है तो उसके नॉमिनी को क्या डेथ बेनिफिट मिलते हैं–

LIC dhan vriddhi plan death benefits in hindi

अगर पॉलिसी टर्म के दौरान पॉलिसी होल्डर की किसी दुर्घटना से मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को ‘sum assured on dealth‘ दिया जाता है.

अगर आपने option 1 सिलेक्ट किया था तो आपको premium का 1.25 गुना insurance cover का अमाउंट आपके नॉमिनी को मिलता है।

हमारे उदाहरण के अनुसार हमने one time premium 7,94,450 रुपये pay किया था जिसका 1.25 times होता है–

1.25 × 7,94,450 = 9,93,062 रुपये

यह insurance cover का अमाउंट है जो पॉलिसीहोल्डर की death के बाद नॉमिनी को मिलता है।

लेकिन अगर आपने दूसरा ऑप्शन सिलेक्ट किया है तो जितना भी आपने प्रीमियम pay किया होगा उसका 10 गुना इंश्योरेंस कवर आपके नॉमिनी को मिलेगा।

तो जो भी आपने ऑप्शन सिलेक्ट किया है और जितना प्रीमियम भुगतान किया है उसके अनुसार ही death benefit कैलकुलेट करके उसका अमाउंट आपके नॉमिनी को दे दिया जाता है। इसके साथ- साथ जितने साल आपकी पॉलिसी चलती है उतने साल आपके नॉमिनी को गारंटीड एडिशन भी मिलता रहता है।

LIC धन वृद्धि प्लान में कौन-कौन से राइडर्स मिलते हैं?

राइडर्स का मतलब होता है कि इस प्लान में आप कुछ एडिशनल बेनिफिट ले सकते हैं इसके लिए आपको एक्स्ट्रा प्रीमियम पे करना होगा.

तो इस पॉलिसी में आप थोड़ा अधिक प्रीमियम देकर यह दोनों राइडर्स ऐड करा सकते हैं–

  1. LIC accidental death and disability benefit Rider
  2. LIC New term assurance Rider

एलआईसी धनवृद्धि प्लान में कितनी सरेंडर वैल्यू मिलती है?

बता दें कि इस प्लान को लेने के बाद आप जब भी पॉलिसी सरेंडर कराना चाहे तो कभी भी सरेंडर कर सकते हैं तो उस case में जो गारंटीड सरेंडर वैल्यू होगी या जो special सरेंडर वैल्यू होगी उन दोनों में से जो अमाउंट ज्यादा आएगा आपको सरेंडर वैल्यू के रूप में मिल जाएगा।

एलआईसी धनवृद्धि प्लान में कितना लोन मिलता है?

LIC dhan vriddhi पॉलिसी लेने के 3 महीने बाद आपको लोन की सुविधा मिल जाती है. इस प्लान में आपको कितना लोन मिलेगा उसकी टेबल आप नीचे देख सकते हैं;

LIC one time premium plan in hindi

Must Read: LIC पर लोन कैसे मिलता है?

नीचे दी गई वीडियो में एलआईसी के प्लान 869 के बारे में बिल्कुल आसान भाषा में सब कुछ विस्तार से समझाया गया है, आप चाहे तो इस वीडियो को देख सकते हैं–

LIC dhan vriddhi plan details in hindi – ‘conclusion’

इस पोस्ट में अपने आपको LIC के one time investment plan – ‘LIC dhan vriddhi plan 869‘ के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देने की कोशिश की है मैं उम्मीद करता हूं। मैं उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी उपयोगी लगी।

अगर आप भी एलआईसी की धन वृद्धि पॉलिसी में निवेश करना चाहते हैं तो पहले इसके बारे में अच्छे से पता कर ले या फिर अपने नजदीकी एलआईसी ब्रांच पर जाकर इसके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें उसके बाद ही पैसा लगाने का निर्णय लें।

Also Read–

अगर आपका एलआईसी की किसी भी पॉलिसी से संबंधित कोई भी सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूँछ सकते हैं।

5/5 - (5 votes)