म्यूचुअल फंड कितने साल का होता है? कितने साल के लिए निवेश करना चाहिए?

इस पोस्ट में आप जानेंगे कि म्यूचुअल फंड कितने साल का होता है, म्यूचुअल फंड में कितने साल के लिए निवेश करना चाहिए, इसके अलावा म्यूचुअल फंड में 5, 10 और 20 साल के लिए 1000, 2000, 5000 और 10000 रुपये हर महीने निवेश करने पर आपको कितना पैसा मिलेगा, इसकी जानकारी भी दी गई है.

इस पोस्ट में आप जानेंगे-

म्यूचुअल फंड कितने साल का होता है?

म्यूचुअल फंड कितने साल का होता है?
म्यूचुअल फंड कितने साल का होता है?

अगर आपका सवाल है कि म्यूचुअल फंड कितने साल का होता है तो आपको बता दें कि mutual fund में पैसा निवेश करने के लिए कोई निश्चित अवधि (duration) नहीं होती है.

मतलब आप म्यूचुअल फंड में 1 दिन के लिए भी इन्वेस्टेड रह सकते हैं और सालों साल भी होल्ड रख सकते हैं यानी कि कोई minimum या maximum tenure नहीं होता.

हालांकि शॉर्ट टर्म के लिए कुछ म्यूचुअल फंड में पैसा बाहर निकालने यानी withdraw करने के लिए exit load होता है मतलब आपको किसी फंड में एक निश्चित अवधि तक invested रहना पड़ता है और उस दौरान आप उस फंड से पैसा रिडीम नहीं कर सकते.

  • मान लीजिए अगर किसी म्युचुअल फंड में 3 साल का exit load पीरियड है तो इसका मतलब है कि आप 3 साल से पहले इस फंड से अपना पैसा नहीं निकाल सकते. मतलब कम से कम आपको उस mutual fund को 3 साल तक अपने पास होल्ड रखना होगा.
  • अगर आप एग्जिट लोड होने के बावजूद भी पैसा निकालते हैं तो आपको exit load fees देना पड़ता है.

म्यूचुअल फंड में कितने साल के लिए निवेश करना चाहिए?

अगर आप शॉर्ट टर्म के लिए म्यूचुअल फंड में पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो कम से कम 1-3 साल के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहिए. अगर बात की जाए लॉन्ग टर्म की तो आपको बेहतर रिटर्न पाने के लिए मिनिमम 10-20 साल तक म्यूचुअल फंड में पैसा निवेश करना चाहिए.

मैं बार-बार कहता हूं कि आप जितने लंबे समय तक म्यूच्यूअल फंड को होल्ड करेंगे आपको उतने ही शानदार रिटर्न मिलेंगे.

सबसे अच्छा तरीका है कि आप mutual fund में SIP करके शुरुआत कर सकते हैं जिसमें आपका पैसा नियमित रूप से एक निश्चित समय अंतराल के द्वारा किसी म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट होता रहता है जोकि लॉन्ग टर्म में कंपाउंडिंग के जरिए आपको जबरदस्त रिटर्न देता है।

👉 अब आप सोच रहे होंगे कि कौन से म्यूच्यूअल फंड में एसआईपी करना सबसे बेस्ट होगा?

  • तो आपको बता दें कि म्यूच्यूअल फंड कई प्रकार के होते हैं जैसे– equity funds, balanced funds, exchange-traded funds, fixed-income funds, index funds, money market funds, income funds, global funds and specialty funds आदि।

एसआईपी करने के लिए equity mutual fund सबसे अच्छा ऑप्शन है क्योंकि इसमें आपका पैसा शेयर बाजार की टॉप कंपनियों में लगाया जाता है जो कोई ना कोई बिजनेस करती हैं. जब यह कंपनियां प्रॉफिट कमाती हैं यानी ग्रोथ करती हैं तो इनकी ग्रोथ से आपको फायदा होता है।

जिस दाम (price) पर आप म्यूच्यूअल फंड खरीदते हैं उसे NAV यानी Net Asset Value कहते हैं जो मार्केट घटने या बढ़ने के साथ-साथ कम ज्यादा होती रहती है।

इक्विटी म्युचुअल फंड में एसआईपी करने से आपका पैसा हर प्रकार की मार्केट सिचुएशन में इन्वेस्ट होता रहता है मतलब चाहे मार्केट ऊपर हो या नीचे, हर समय आप म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करते रहते हैं.

👉 Also Read: कैसे पता करें मार्केट ऊपर जाएगा या नीचे?

और हम सभी जानते हैं कि long-term में म्युचुअल फंड एवरेज 12% CAGR की दर से ब्याज (return) तो दे ही देते हैं. तो कहने का मतलब है कि लॉन्ग टर्म में एक अच्छा पोर्टफोलियो बनाने या बड़ी वेल्थ क्रिएट करने के लिए इक्विटी म्युचूअल फंड में निवेश करना एक बेहतरीन विकल्प साबित होगा।

म्यूच्यूअल फंड को कितने लंबे समय तक रख सकते हैं?

म्यूच्यूअल फंड को आप जितने लंबे समय तक चाहे तब तक अपने पास रख सकते हैं इसकी कोई मैक्सिमम लिमिट नहीं होती हैं। मतलब आप 50 साल, 100 साल या उससे भी अधिक समय के लिए भी mutual fund में पैसा होल्ड रख सकते हैं।

क्या म्यूचुअल फंड 10 साल के लिए अच्छा है?

जी हां 10 साल के लिए म्यूचुअल फंड बहुत अच्छा है क्योंकि म्यूचुअल फंड में 10 साल के लिए निवेश करने पर आपका पैसा हर साल 12 से 15% का ब्याज कमाता है मतलब 10 साल बाद आपके इन्वेस्टमेंट की वैल्यू डबल से भी बहुत ज्यादा हो जाएगी।

म्यूचुअल फंड में 10 साल बाद मुझे कितना मिलेगा?

अगर आप 10 साल के लिए म्यूचुअल फंड में 1000 रुपये हर महीने निवेश करते हैं तो 12% वार्षिक रिटर्न की दर से 10 साल बाद आपका कुल निवेश 1,20,000 रुपये होगा जिस पर आपको 1,12,339 रुपये का ब्याज मिलेगा मतलब आपकी इन्वेस्टमेंट की कुल वैल्यू होगी 2,32,339 रुपये.

क्या म्यूचुअल फंड 2 साल के लिए अच्छा है?

शॉर्ट टर्म के लिए देखा जाए तो म्यूचुअल फंड 2 या 3 साल के लिए अच्छा है क्योंकि अगर आप किसी इक्विटी म्यूचुअल फंड में 12% रिटर्न रेट के हिसाब से 5000 रुपये हर महीने जमा करते हैं तो 2 साल बाद आपको अपने 1,20,000 Rs की निवेश राशि पर 16,216 Rs का ब्याज मिलेगा.

म्यूचुअल फंड में 5 साल तक 1000 रुपये हर महीने जमा करने पर कितना मिलेगा?

अगर आप म्यूचुअल फंड में 5 साल तक 1000 रुपये हर महीने जमा करते हैं तो औसत 12% वार्षिक रिटर्न की दर से 5 साल बाद आपका कुल निवेश 60,000 रुपये होगा जिस पर आपको 22,486 रुपये का ब्याज मिलेगा मतलब आपकी इन्वेस्टमेंट की कुल वैल्यू होगी 82,486 रुपये.

म्यूचुअल फंड में 5 साल तक 2000 रुपये हर महीने जमा करने पर कितना मिलेगा?

अगर आप म्यूचुअल फंड में 5 साल तक 1000 रुपये हर महीने जमा करते हैं तो औसत 12% वार्षिक रिटर्न रेट से 5 साल बाद आपका कुल निवेश 1,20,000 रुपये होगा जिस पर आपको 44,973 रुपये का ब्याज मिलेगा मतलब आपकी इन्वेस्टमेंट की कुल वैल्यू होगी 1,64,973 रुपये.

म्यूचुअल फंड में 5 साल तक 5000 रुपये हर महीने जमा करने पर कितना मिलेगा?

अगर आप म्यूचुअल फंड में 5 साल तक 1000 रुपये हर महीने जमा करते हैं तो औसत 12% वार्षिक रिटर्न की दर से 5 साल बाद आपका कुल निवेश 3,00,000 रुपये होगा जिस पर आपको 1,12,432 रुपये का ब्याज मिलेगा मतलब आपकी इन्वेस्टमेंट की कुल वैल्यू होगी 4,12,432 रुपये.

म्यूचुअल फंड में 10 साल तक 5000 रुपये हर महीने जमा करने पर कितना मिलेगा?

अगर आप म्यूचुअल फंड में 10 साल तक 1000 रुपये हर महीने जमा करते हैं तो औसत 12% वार्षिक रिटर्न की दर से 10 साल बाद आपका कुल निवेश 6,00,000 रुपये होगा जिस पर आपको 5,61,695 रुपये का ब्याज मिलेगा मतलब आपकी इन्वेस्टमेंट की कुल वैल्यू होगी 11,61,695 रुपये.

म्यूचुअल फंड में 20 साल तक 5000 रुपये हर महीने जमा करने पर कितना मिलेगा?

अगर आप म्यूचुअल फंड में 10 साल तक 1000 रुपये हर महीने जमा करते हैं तो औसत 12% वार्षिक रिटर्न की दर से 10 साल बाद आपका कुल निवेश 12,00,000 रुपये होगा जिस पर आपको 37,95,740 रुपये का ब्याज मिलेगा मतलब आपकी इन्वेस्टमेंट की कुल वैल्यू होगी 49,95,740 रुपये.

म्यूचुअल फंड में 10 साल तक 10000 रुपये हर महीने निवेश करने पर कितना मिलेगा?

अगर आप म्यूचुअल फंड में 10 साल के लिए 10000 रुपये हर महीने एसआईपी में निवेश करते हैं तो औसत 12% वार्षिक रिटर्न की दर से 10 साल बाद आपका कुल निवेश 12,00,000 रुपये होगा जिस पर आपको 11,23,391 रुपये का ब्याज मिलेगा मतलब आपकी इन्वेस्टमेंट की कुल वैल्यू होगी 23,23,391 रुपये.

निष्कर्ष (म्यूचुअल फंड कितने साल का होता है)

इस पोस्ट में आपने जाना कि म्यूचुअल फंड कितने साल का होता है, म्यूचुअल फंड में कितने समय के लिए निवेश करना चाहिए और कितने साल बाद आपको कितना रिटर्न मिलेगा.

मैं उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर इस पोस्ट से संबंधित आपके मन में कोई भी डाउट है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछिए।

5/5 - (5 votes)