SMKC Channel Owner Name, Youtube Income, Latest Videos

SMKC Channel Owner Name क्या है? Monthly Youtube Income कितनी है? Stock Market का Commando Telegram Channel कैसे join करें?

आज हम आपको SMKC यानी Stock Market का Commando Youtube Chennel के बारे में सब कुछ बताने वाले हैं जैसे कि– SMKC channel के owner का नाम क्या है, इस यूट्यूब चैनल की monthly income क्या है, वह वीडियो कैसे बनाते हैं और स्टॉक मार्केट के बारे में इतनी सारी News कहां से लाते हैं?

SMKC Channel Owner Name, Youtube Income

इन सब के बारे में आज आपको इस पोस्ट में पता चलेगा तो आइए जानते हैं स्टॉक मार्केट का कमांडो (smkc) यूट्यूब चैनल की पूरी जानकारी वो भी हिंदी में–

SMKC Youtube Channel किस बारे में है?

SMKC यूट्यूब चैनल है जिस पर फिलहाल 1.5 Million सब्सक्राइबर्स हैं। यह चैनल आपको शेयर मार्केट की नॉलेज, टिप्स, न्यूज़ और अपडेट प्रोवाइड करता है। यह चैनल उन लोगों के लिए बनाया गया है जो शेयर बाजार में बिल्कुल नए हैं ‘Stock Market News’ सिंपल तरीके सेे हिंदी में देखना चाहते हैं।

इसके अलावा यह चैनल आपको स्टॉक मार्केट में होने वाले फ्रॉड से बचने में भी मदद करता है क्योंकि टाइम टू टाइम यहां पर बहुत सारी ऐसी वीडियोस डाली जाती हैं जो आपको शेयर बाजार के कठिन कांसेप्ट को भी बिल्कुल आसान भाषा में समझाने में मदद करती हैं।

इस चैनल पर हर दिन 5-6 वीडियोस डाली जाती है जो स्टॉक मार्केट के बारे में ही लेटेस्ट न्यूज़ प्रदान करती हैं इसके अलावा इनका एक और चैनल भी है जिसका नाम है ‘Stock Market Classes’ इस पर लगभग 800K यानि 8 लाख subscribers हैं लेकिन इस पर हफ्ते में एक या दो वीडियो ही अपलोड की जाती है मतलब main चैनल तो SMKC ही है।

SMKC Channel Owner Name क्या है?

यह सवाल बहुत सारे लोगों के मन में है कि SMKC Youtube Channel का owner कौन है मतलब यह चैनल कौन चलाता है? आखिर कौन व्यक्ति 5-6 videos हर दिन डालता है और हमें इतनी काम की जानकारी उपलब्ध कराता है ऐसे में चैनल के ओनर का नाम जानना तो बिल्कुल जायज है।

लेकिन दोस्तों सच्चाई तो यह है कि SMKC Channel के owner ने 1.5M सब्सक्राइबर होने के बावजूद भी अभी तक अपना नाम नहीं बताया है जिसके कारण कोई भी रियल नाम अभी तक लोगों को नहीं पता है।

क्या Rahul Jagtap ही SMKC के Owner हैं?

SMKC youtube channel के owner का नाम Rahul Jagtap है यह सच नहीं है। जब आप गूगल पर सर्च करते हैं– ‘SMKC Channel Owner Name‘ तो आपको सबसे पहले Rahul Jagtap का linkedin प्रोफाइल दिखता है ऐसे लोगों को लगता है कि यही असली SMKC चैनल के फाउंडर, जबकि ऐसा कुछ नहीं है.

SMKC एक गवर्नमेंट पोर्टल है जिसमें Rahul Jagtap जी JE (जूनियर इंजीनियर) के रूप में काम करते हैं और यह उनके linkedin प्रोफाइल पर साफ-साफ बताया गया है।

SMKC Youtube Channel Income कितनी है?

Social Blade के अनुसार, SMKC Youtube Channel की monthly income $2900 डॉलर है। अगर आपको इंडियन रुपयों में कन्वर्ट करें तो महीने का लगभग 2 लाख रुपये SMKC यूट्यूब चैनल की कमाई है।

हर महीने इस यूट्यूब चैनल पर टोटल 10 Million यानी 1 करोड़ views आते हैं। इंडिया में इस चैनल की रैंक 834th है।

*** SMKC Official Youtube Channel ***

SMKC अपनी वीडियो कैसे बनाते हैं?

SMKC अपनी वीडियोस किसी भी स्क्रीन रिकॉर्डर एप्लीकेशन के द्वारा बनाते हैं अपनी वीडियोस बनाने के लिए किसी प्रकार के पीसी या लैपटॉप का इस्तेमाल नहीं करते हैं बल्कि मोबाइल पर ही वीडियो बनाते हैं.

वह मोबाइल पर वीडियो इसलिए बनाते हैं क्योंकि उन्हें बहुत जल्दी-जल्दी स्टॉक मार्केट की हर एक न्यूज़ को कवर करना होता है इसलिए मोबाइल पर जल्दी वीडियो बन जाती है क्योंकि उसमें उन्हें केवल न्यूज़ को खोलकर अपने तरीके से उस पर ड्रॉ करके समझाना होता है.

SMKC अपनी वीडियोस के लिए न्यूज़ कहां से लाते हैं?

वह ज्यादातर न्यूज़ गूगल से ही ढूंढ कर अपने यूट्यूब चैनल पर डालते हैं ऐसी बहुत सारी हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है जो हर रोज शेयर मार्केट की खबरें प्रकाशित करते हैं और उन्हीं खबरों को स्टॉक मार्केट का कमांडो यूट्यूब चैनल अपने तरीके से अपलोड करके आसान भाषा में आपको समझाते हैं।

SMKC Telegram Channel Link

SMKC Telegram channel को आप यहां क्लिक करके join कर सकते हैं। इस channel पर smkc channel की सभी वीडियोस daily फ्री में पोस्ट की जाती है और इसके अलावा यहां पर शेयर मार्केट से संबंधित जरूरी जानकारी और updates हर रोज शेयर किये जाते हैं।

SMKC YouTube Channel Full Detail in Hindi

उम्मीद करता हूं अब आपके मन में SMKC Youtube channel से संबंधित जो भी डाउट था वह क्लियर हो चुका होगा. अगर आपके मन में इस चैनल से संबंधित अभी कोई सवाल है या फिर किसी अन्य यूट्यूब चैनल से संबंधित कोई सवाल सुझाव चाहिए तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

साथ में कमेंट करके यही भी बताइए की क्या आप भी SMKC यूट्यूब चैनल की वीडियोस देखते हैं या नहीं, इसके अलावा शेयर मार्केट पर कौन सा youtube channel आपको सबसे ज्यादा पसंद है? यह नीचे कमेंट करके जरूर बताइए.

ये जरूर पढ़ें,

5/5 - (5 votes)